सार

आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस सभी ने अपने 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने किन 70 सीटों पर अपने कौन-कौन से उम्मीदवार उतारे हैं।

नई दिल्ली। 5 फरवरी से दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। सभी पार्टियां इसको लेकर पूरी तरह से तैयार है। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस सभी ने अपने 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने किन 70 सीटों पर अपने कौन-कौन से उम्मीदवार उतारे हैं। वो नाम हम आपको बता चुके हैं। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कांग्रेस के उम्मीदवारों के बारे में जोकि आने वाले विधानसभा सीटों पर अपना जोश दिखाते हुए नजर आएंगे। साथ ही दूसरी पार्टियों के नेताओं संग जमकर मुकाबला करेंगे। यहां देखिए उन सभी उम्मीदवारों के नाम और सीटों के बारे में पूरी जानकारी यहां।

पिछले लगातार दो बार से कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई है। ऐसे में कांग्रेस इस चुनाव को लेकर काफी ज्यादा सीरियस नजर आ रही है। कांग्रेस को इस बार लग रहा है कि आप का ग्राफ गिरने की स्थिति में उनका फायदा मिल सकता है। दिल्ली चुनाव में जनता का दिल जीतने के लिए कांग्रेस पूरी मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने बेरोजगार युवकों को 8500 रुपये महीना देने का ऐलान किया है। वहीं, एक साल की अप्रेंटिसशिप उपलब्ध करवाने की बात कही है। दिल्ली वालों को महंगी से राहत दिलाने के लिए उन्होंने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है। साथ ही मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव: इन सीटों पर बिगड़ सकता है पूरा खेल, AAP-BJP-कांग्रेस को टेंशन

केजरीवाल संग क्यों नहीं हो सकता कांग्रेस का गठबंधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के आगे बढ़ने से बीजेपी को फायदा होता है और कांग्रेस को कमजोर करके राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी का मुकाबला नहीं किया जा सकता है। अपनी बात करते रखते हुए कहा “मेरी यह निजी राय है कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से दिल्ली की जनता को बहुत नुकसान हुआ और फायदा भाजपा को हुआ।”

ये भी पढ़ें-

फिर से कांपी दिल्ली, पुलिस भवन के सामने नाबालिग पर चाकूओं से वार, दर्दनाक मौत