
दिल्ली विधानसभा में रेखा बनाम आतिशी: सदन में गरजीं दोनों दिग्गज
दिल्ली विधानसभा का माहौल आज बेहद गरम रहा, जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी आमने-सामने आ गईं। दोनों नेताओं के बीच तीखे शब्दों का आदान-प्रदान हुआ और सदन में बहस का पारा चढ़ गया। विपक्ष और सत्ता पक्ष की इस गरमागरम भिड़ंत को देखकर पूरा सदन सन्न रह गया।