सार

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण, रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, 85 नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भी खोले जाएंगे।

नई दिल्ली। शुक्रवार के दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली से हरियाणा के बीच की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कम से कम 26 किलोमीटर लंबे दिल्ली के मेट्रो के चौथे फेज, रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मजूंरी दे दी गई है। इतना ही नहीं कैबिनेट की तरफ से देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों और नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना पर भी मोहर लगा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को मंजूरी दे दी है। यह कॉरिडोर दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को और अधिक बढ़ाएगा। इस लक्ष्य को 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट में 6230 करोड़ रुपये की लगात लगने वाली है। इस पूरे रूट में 21 स्टेशन शामिल होंगे और सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे।

वहीं, इसके अलवा कैबिनेट की तरफ से देश के नागरिक और रक्षा क्षेत्र के तहत 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने और सारी क्लासों में 2 अतिरिक्त अनुभाग जोड़कर एक मौजूदा केवी यानी केवी शिवमोग्गा। कर्नाटक के विस्तार को मंजूरी दी है। केंद्रीय विद्यालय योजना के तहत सभी कक्षाओं में दो अतिरिक्त अनुभाग जोड़कर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि की सुविधा प्रदान की जाएगी।

2014 में ये था मेट्रो का हाल

इस चीज को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया,' नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पीएम श्री को लाया गया है। सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूलों के रूप में नामित किया गया है ताकि उन्हें बाकी स्कूलों के लिए एक मॉडल बनाया जा सकें। जानकारी के लिए बता दें कि 2014 से पहले पांच शहरों में मेट्रो शुरू हो पाई थी, अब 23 शहरों में मेट्रो की सुविधा लोगों को दी गई है। पहले 248 किमी मेट्रो बनी है। अब तीन गुना से ज्यादा मेट्रो किमी बनी है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव में फर्जी वोट का खेल जारी? बीजेपी ने निकाला जबरदस्त तोड़