सार
डॉग्स का लिफ्ट में पटक-पटककर पीटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे लेकर एनिमल लवर्स नाराज हैं। यहां एक सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला द्वारा डॉग को पटकते हुए वीडियो सामने आने के बाद दो पालतू कुत्तों का रेस्क्यू किया गया।
गुरुग्राम. डॉग्स का लिफ्ट में पटक-पटककर पीटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे लेकर एनिमल लवर्स नाराज हैं। यहां एक सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला द्वारा डॉग को पटकते हुए वीडियो सामने आने के बाद दो पालतू कुत्तों का रेस्क्यू किया गया। इस मामले को लेकर पशु कल्याण संगठन पीपल फॉर एनिमल्स एक्टिव हुआ है।
नौकरानी ने डॉग को लिफ्ट में तीन बार पटका
पुलिस ने 13 अप्रैल को बताया कि सेक्टर 109 में पिता-पुत्र ने विदेशी नस्ल के दो कुत्ते पाल रखे हैं। इनकी देखभाल उनकी नौकरानी करती थी। 12 अप्रैल को वह डॉग्स को सोसायटी के पार्क में ले गई थी। फ्लैट पर लौटते समय उसने एक डॉग को लिफ्ट के फर्श पर तीन बार पटक दिया। उसकी यह करतूत एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पशु कल्याण संगठन पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के वॉलिंटियर द्वारा की गई एक शिकायत के बाद कुत्तों को बचाया गया था।
कुत्ते ने काटने की कोशिश की थी
इस घटना में कुत्ते को काफी चोटें आई हैं। हालांकि महिला ने दावा किया है कि कुत्ते ने उसे काटने की कोशिश की थी। पीएफए के एक सदस्य मंजूनाथ कामथ ने कहा कि यह जानवरों के खिलाफ क्रूरता का मामला है और वे पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे। सोसायटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है।
बजघेड़ा पुलिस थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर अमन कुमार ने कहा, "हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर हमें कोई शिकायत मिलती है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"
देश में डॉग्स अटैक के कुछ दिल दहलाने वाले केस
देश में स्ट्रीट डॉग्स और खतरनाक पेट डॉग्स के हमलों के लगातार मामले सामने आते रहे हैं। पिछले दिनों हरियाणा के अंबाला कैंट से एक मामला सामने आया था। इसमें पिटबुल डॉग ने बेवजह 4 साल की मासूम बच्ची पर अटैक कर दिया। वो तो गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर पड़ गई और उसने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर बच्ची को डॉग से छुड़ा लिया। अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो अनर्थ हो सकता था। पिटबुल ने बच्ची को कई जगह काट लिया था। वहीं, ओडिशा से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्ट्रीट डॉग्स के काटने के डर से एक महिला की स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कार से टकराई गई थी। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें