सार

बल्लभगढ़ के एक स्कूल में प्रिंसिपल परीक्षा फीस लेकर गायब, 600 छात्रों की परीक्षा पर संकट। शिक्षा अधिकारियों को सूचना, प्रिंसिपल की तलाश जारी।

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद से जुड़ा एक बेहद ही गंभीर मामला इस वक्त सामने आया है। बल्लभगढ़ के राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल ने कुछ ऐसा किया है, जिसके चलते स्टूडेंट्स और बच्चों का गुस्सा निकलता हुआ दिखाई दिया है। परीक्षा फीस देने के बाद भी प्रिंसिपल ने छात्राओं की परीक्षा फीस जमा नहीं करवाई, जिसके चलते बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। ऐसे में यदि 15 दिसंबर के दिन यदि परीक्षा फीस जमा नहीं कराई गई, तो स्कूल में पढ़ने वाले 600 स्टूडेंट्स का नुकसान हो जाएगा और वो परीक्षा नहीं दे पाएंगे। ऐसे में परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

दरअसल ये पूरा मामला बल्लभगढ़ के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से जुड़ा बताया जा रहा है। बच्चों ने परीक्षा की फीस दी थी, जोकि प्रति स्टूडेंट 1200 रुपए थी। लेट फीस के साथ ये फीस टोटल 6 लाख से ज्यादा की हो गई। इस फीस को प्रिंसिपल की तरफ से हरियाणा शिक्षा बोर्ड के खाते में जमा कराना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 3 दिनों से प्रिंसिपल छत्रपाल फरार चल रहा है। जब उससे कॉन्टैक्ट किया गया उसका फोन बंद जा रहा था। ऐसे में बिना देरी करें स्कूल के टीचर्स ने इस बात की जानकारी बल्लभगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदाबाद के जिला, शिक्षा अधिकारी और हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों को दी गई।

प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त तरीके से हो कार्रवाई

प्रिंसिपल की जगह स्कूल में इंचार्ड की जिम्मेदारी निभाने वाली टीचर पुष्पा ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल इस वक्त स्कूल की फीस लेकर गायब चल रहा है। वो कहां है इस बात का किसी को भी नहीं पता है। ऐसे में बच्चों को आश्वासन दिया गया है कि बच्चों की परीक्षा में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। इस मामले में हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों ने लिखित आदेश जारी किए हैं। प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करके फीस को रिकवर करवाया जा सकें।

ये भी पढ़ें-

क्लब के बाहर हुआ ब्लास्ट, लॉरेंस गैंग पर पुलिस ने जताया शक

युवक का ईंट-पत्थर से कुचला मुंह, झाड़ियों में मिला शव, उजड़ गया पूरा परिवार