IPS Y Puran Kumar News : हरियाणा सरकार से लेकर पुलिस महकमे तक  इस वक्त चर्चा सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड को लेकर हो रही है। जिन्होंने सर्विस गन से खुद को शूट कर लिया। वह वर्तमा में रोहतक में IG पद पर तैनात थे।

IPS Y Puran Kumar suicide case : साफ छवि और तेज-तर्रार अफसरों में गिने जाने वाले हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने मंगलवार दोपहर अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जैसे ही उनकी मौत की खबर सामने आई तो हरियाणा पुलिस से लेकर राज्य सरकार तक में हड़कंप मच गया। तत्काल करीब 11 थानों की पुलिस और तमाम आला-अफसर मौके पर पहुंचे। फिलहाल जांच जारी है, सुसाइड के कारणों का पता किया जा रहा है। अभी तक कोई ठोस वजह का पता नहीं चला है। 

IPS ने इसलिए बेसमेंट को मौत के लिए चुना

दरअसल, IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने का शव मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उनके सरकार आवास चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित घर में मिला है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के बेसमेंट में खून से लथपथ लाथ थी, वहीं पास में उनकी सर्विस गन पड़ी थी। मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं उनकी मौत की वजह को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि आईएएस अफसर पत्नी के जापान से लौटने के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है। उन्होंने बेसमेंट में जाकर साउंड प्रूफ गन से सिर में गोली मार थी, ताकि किसी को गोली की आवाज सुनाई नहीं दे।

यह भी पढ़ें-Haryana News : IAS पूरन कुमार किस बात से थे दुखी, सुरक्षाकर्मियों को निर्देश देकर मारी गोली

7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे IPS अफसर वाई पूरन कुमार

 2001 बैच के IPS अफसर वाई पूरन कुमार भले ही हरियाणा पुलिस के सीनियर अधिकारी थे। लेकिन मूल रूप से वह आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे। वर्तमना में वह रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में IG के तौर पर तैनात थे। बताया जाता है कि वह 7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे। हालांकि अभी हरियाणा पुलिस से उनकी छुट्‌टी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पूरन कुमार मई 2033 में वह रियाटरमेंट होने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गए।

IPS Y Puran Kumar के परिवार में कौन-कौन, सुसाइड के वक्त कौन था

वाई पूरन कुमार अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर 11 की जिस 116 नंबर कोठी में रहते थे। उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार भी आईएएस हैं। वह हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग की सचिव हैं। वर्तमान में अमनीत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान डेलीगेशन में शामिल हैं। वहीं वाई पूरन कुमार की बड़ी बेटी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं। जबकि उनकी छोटी बेटी उनके साथ चंडीगढ़ में रहती हैं। बताया जाता है कि जिस वक्त आईएएस पूरन कुमार ने सुसाइड किया उस दौरान घर में छोट बेटी थीं। लेकिन अफसर ने यह कदम अपने बेसमेंट में उठाया है, वह भी साउंड प्रूफ गन से गोली मारी थी।

यह भी पढ़ें-कौन हैं ये चर्चित लेडी IAS अमनीत, जिनके विदेश जाते ही IPS पति ने किया सुसाइड