सार

गुरुग्राम (Gurgaon) के साइबर सिटी (Cyber City) इलाके में सोमवार (8 जुलाई) को एक महिंद्रा थार एसयूवी एक बिजली के खंभे पर फंस गई। यह घटना गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन पर एक पेट्रोल पंप के पास हुई।

Gurgaon Mahindra Thar on electric pole: गुरुग्राम (Gurgaon) के साइबर सिटी (Cyber City) इलाके में सोमवार (8 जुलाई) को एक महिंद्रा थार एसयूवी एक बिजली के खंभे पर फंस गई।  यह घटना गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन पर एक पेट्रोल पंप के पास हुई। आसपास के लोगों ने जब ऐसा नजारा देखा तो वो चौंक गए। इस मामले में महिंद्रा थार एसयूवी के ड्राइवर आंचल गुप्ता ने बताया कि उनकी गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही होंडा अमेज ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार पोल पर चढ़ गई।

आंचल गुप्ता ने बताया कि वो अपने गाड़ी में पेट्रोल रिफिल करने जा रही थी तभी होंडा अमेज उनकी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार ऊपर की ओर तब तक झुकी रही जब तक कि वह खंभे से टकराकर रुक नहीं गई। पीड़ित महिला ने कहा कि मैं पेट्रोल पंप की ओर जा रही था जब होंडा अमेज मेरी थार से टकरा गई। इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, मेरी कार खंभे पर चढ़ गई थी। मुझे अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूदना पड़ा। इसके बाद पुलिस थार को टक्कर मारने वाली अमेज कार का पता लगा रही है।

 

 

थार वाले वीडियो पर लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थार वाले वीडियो पर कई यूजर ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है शायद थार अपनी क्षमता से बढ़कर काम करना चाह रहा है। एक अन्य यूजर ने कहा कि पापा की परी की कार हवा में उड़ रही है।

ये भी पढ़ें: Haryana school bus accident: हरियाणा के पंचकूला में दर्दनाक हादसा, स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 40 घायल