ज्योति मल्होत्रा कितनी पढ़ी-लिखी, 20 हजार सैलरी वाली गर्ल कैसे कमाने लगी लाखों
youtuber jyoti malhotra latest news : हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा, जो कभी 20 हज़ार की नौकरी करती थी, आज लाखों कमाती है। लेकिन जासूसी के आरोपों ने उसकी कहानी में एक नया मोड़ ला दिया है। आखिर क्या है पूरा मामला?

20 हजार सैलरी वाली मल्होत्रा कैसे बन गई लखपति
दिल्ली से लेकर हरियाणा तक इस वक्त चर्चा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की हो रही है। उसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर आरोप है कि वह दुश्मन देश को भारत की सेना के सीक्रेट शेयर कर रही थी। तो आइए जानते हैं आखिर ज्योति मल्होत्रा कितनी पढ़ी-लिखी है और 20 हजार सैलरी पाने वाली कैसे लखपति बन गई।
3 छोटे-छोटे कमरों के मकान में रहती
ज्योति मल्होत्रा मूल रूप से हरियाणा में हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली है। वह एक सामान्य से परिवार से आती है, जिसका 3 छोटे-छोटे कमरों का एक मकान है, वह माता-पिता के साथ वहां रहती है। उसके पिता कार पेंटर हैं, जिससे कमाई कुछ खास नहीं होती।
चाचा की पेंशन से चलता था ज्योति का खर्चा
ज्योति के पिता की आमदानी इतनी भी नहीं थी कि वह घर का खर्चा चला सकें। इसलिए चाचा की पेंशन से खर्चा चलता था। ज्योति माता-पिता की इकलौती संतान थी, लेकिन घर की जिम्मेदारी के लिए वह नौकरी करने हिसार से दिल्ली चली गई।
ज्योति मल्होत्रा को मिलती थी 20 हजार सैलरी
ज्योति को दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिल गई। जिसे 20 हजार सेलरी मिलती थी, वह वहां पीजी में रहने लगी। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान उसे कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया।
ज्योति बेरोजगार हुई तो सोशल मीडिया पर आ गई
ज्योति बेरोजगार हुई तो उसने सोशल मीडिया की तरफ रूख किया। वह रोजाना कई वीडियो बनाकर शेयर करने लगी। जब उसकी यहां से कुछ कमाई होने लगी तो उसने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर चैनल बना लिया। इसके बाद यहां से उसे अच्छी खासी इनकम होन लगी।
क्या काम करती है ज्योति मल्होत्रा
मुख्य रूप से ज्योति ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर बन गई। उसका यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ है। उसके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
कितनी पैसा कमाती है ज्योति मल्होत्रा
बात अगर हम ज्योति मल्होत्रा की कमाई की करें तो वर्तमान में औसतन हर महीने 1.5 से 2 लाख रुपए है। अगर उसने 3 साल के यूट्यूब करियर में लगभग 50% पैसे बचाए हों, तो उसकी अनुमानित बचत करीब 27 लाख रुपए हो सकती है।
कितनी पढ़ी-लिखी है ज्योति मल्होत्रा
अगर हम ज्योति की पढ़ाई-लिखाई बात करें तो उसने सारी पढ़ाई हिसार में की हुई है। उसने FCJ कॉलेज से BA से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद दिल्ली में डिप्लोमा किया। दिल्ली में वह खुद को स्टाइलिश बना चुकी थी, यहीं से उसने सोशल मीडिया पर अपना करियर बनाया।