पानीपत, हरियाणा. यह दिल दहलाने वाली घटना 19 मार्च, 2019 को हुई थी। स्पीड ब्रेकर पर उछाल मारते ही बस की सीट के नीचे का फर्श टूटने से यह 5 साल का बच्चा सीधे सड़क पर जा गिरा था। इसके बाद बच्चे के ऊपर से बस का पहिया निकल गया था। किसी मां के लिए इससे बड़ा सदमा और क्या हो सकता है कि उसकी आंखों के सामने बच्चे की दर्दनाक मौत हो जाए। इस 5 साल के बच्चे कार्तिक की मौत के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। इस घटना को सालभर हो गए हैं। लेकिन सिवाय इस बच्चे की मां और परिजनों के अलावा जैसे सब घटना को भूल चुके हैं। परिजन अब भी न्याय की उम्मीद में कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। यह बस बाबा जोध सचियार पब्लिक स्कूल की थी। शर्मनाक बात यह है कि घटना के 9 महीने पहले ही बस को वीडियो देखकर फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया गया था। मां अब भी रो-रोकर यही सवाल उठा रही है कि अगर बस फिट थी, तो 9 महीने में बस का फर्श कैसे गल गया था? मासूम नर्सरी क्लास का स्टूडेंट था। कार्तिक अपनी मां, दो साल बड़े भाई और चाचा के साथ जोध सचियार गुरुद्धारे में चल रहे समागम से लौट रहा था। यह घटना याद कराने का मकसद यही है कि आप सचेत रहें..अनफिट बसों के खिलाफ आवाज उठाएं...