चंडीगढ़. देश में हर साल सैकड़ों बच्चे सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करते हैं। अफसर बनने का सपना देखने वाले छात्र दिन-रात कड़ी मेहनत कर पढ़ाई में जुटे रहते हैं। जब परीक्षा का रिजल्ट घोषित होता है तो बहुत से बच्चे टॉपर्स भी निकलते हैं। यूपीएससी की परीक्षा में एक ऐसी ही टॉपर के बारे हम आपको बताने वाले हैं। इनका नाम है शेना अग्रवाल और वो कन्याभ्रूण हत्या के लिए कुख्यात हरियाणा के एक छोटे-से शहर की निवासी हैं। उन्होंने गरीबी का खात्मा करने और महिला कल्याण के काम करने के लिए अफसर बनने का सपना देखा। शेना ने न सिर्फ यूपीएससी एग्जाम पास किया बल्कि पूरे देश में टॉप भी किया। अफसर बन लड़की को गरीबी का इलाज करने का जुनून था। IAS-IPS सक्सेज स्टोरी में हम आपको हरियाणा की शान शेना अग्रवाल के बारे में बता रहे हैं......