रोहतक. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बाद अब एक और देश की बेटी पाकिस्तानी क्रिकेटर की दुल्हन बन गई। हरियाणा की सामिया आरजू ने मंगलवार यानी 20 अगस्त को पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के साथ दुबई में निकाह किया। दोनों की शादी दुबई के एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में हुई। सामिया और हसन ने शादी से एक दिन पहले प्री वेडिंग फोटो शूट भी कराया था। हसन की शादी में पाक क्रिकेट टीम से सिर्फ लेग स्पिनर शादाब खान शामिल हुए। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त ट्रेनिंग कैम्प में व्यस्त है।