बालासोर: Odisha Train Accident के बाद स्कूल जाने से डर रहे बच्चे, जानिए क्या है कारण
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद बच्चे बहनागा हाई स्कूल जाने से डर रहे हैं। दरअसल हादसे के बाद शवों को इसी स्कूल में रखा गया था। शवों को स्कूल में रखने का फोटो वीडियो देखने के बाद बच्चे डरे हुए हैं।
ओडिशा: बहनागा हाई स्कूल के छात्र रेल हादसे के बाद अपनी क्लास में जाने से डर रहे हैं। इस डर का कारण है कि रेल हादसे के बाद इसी स्कूल में शवों को रखा गया था। आपको बता दें कि बालासोर में 2 जून 2023 को हुए रेल हादसे के बाद 275 रेल यात्रियों की मौत की पुष्टि सरकार के द्वारा की गई थी। दुर्घटना के फौरन बाद शवों को 65 साल पुराने स्कूल के भवन में रखा गया था। अब स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से इस भवन को गिराने की गुहार लगाई गई है। उनका कहना है कि विद्यालय का भवन काफी पुराना है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विद्यालय के इस भवन में धार्मिक आयोजन करवाए जाएं।
मीडिया रिपोर्टस में बालासोर के डीएम के हवाले से बताया गया है कि इस पुरानी इमारत को तोड़कर उसका जीर्णोद्धार स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से करवाए जाने की इच्छा है। ऐसा करने से बच्चों को कक्षाओं में जाने में डर नहीं रहेगा। दरअसल बच्चे क्लास में रखे शव देखने के बाद डरे हुए हैं।