स्कूटी पर बैठकर निकली दुल्हनिया तो दिल्ली पुलिस ने 'रील' बनाकर घर भेज दिया शगुन, Video देखकर आप भी लें सबक
दिल्ली में दुल्हन को स्कूटी पर बैठकर रील बनाना भारी पड़ गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 6 हजार रुपए का चालान काटा है। इसी के साथ वीडियो जारी कर लोगों से ऐसी बेवकूफियां न करने की अपील की है।
Dulhan Reel: दिल्ली पुलिस ने एक रील सोशल मीडिया (Delhi Police Reel) पर शेयर की है। इस रील में एक दुल्हन दिख रही है जो बिना हेलमेट के स्कूटी चला रही है। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था जिसमें 'सजना जी वारी वारी जाऊं मैं' गाना बजता सुना जा सकता है। हालांकि इस रील को एडिट कर पुलिस ने उसमें चालान की कॉपी को जोड़ दिया है। इसी के साथ रील को एडिट करके उसमें 'बेवकूफियां' गाना भी जोड़ा गया है। पुलिस की ओर से साझा किए गए वीडियो में 6 हजार रुपए की चालान (Police Chalan) की रसीद भी नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा चालान 10 जून का है। बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर एक हजार रुपए का जबकि बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।