जरा संभल के! सिरदर्द बनी Viral हो रही हिमाचल की ये गजब सड़क, कारनामा जो घुमा देगा दिमाग

Share this Video

सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश की एक सड़क ख़ूब वायरल हो रही है। वायरल सड़क में पक्की सड़क के बीचों-बीच बिजली के खंभे नज़र आ रहे हैं। बिजली के ये खंभे बड़े हादसों को न्यौता दे रहे हैं। लोग अब मज़ाकिया लहजे़ में इस सड़क के वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं और पूरे देश में PWD और बिजली विभाग का ये कारनामा वायरल हो रहा है।इस वीडियों की पड़ताल की तो पता चला कि ये वीडियो पांवटा साहिब के पूरुवाला पंचायत का है। यहाँ PWD विभाग ने दो महीने पहले बद्रीपुर-किशनपूरा पुरुवाला सड़क को पक्का किया था। सड़क तो पक्की कर दी लेकिन सड़क के बीचों-बीच खंभे जस के तस छोड़ दिए। इस बीच SDM पाँवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि इस सड़क पर यह खंबे पीछले लंबे समय से लगे हुए हैं और यहां हाल में एक दुर्घटना भी सामने आई है जो बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि निर्देशों के बाद संबंधित विभागों ने यहां पर दुर्घटना संभावित रेडएटिंग टैप लगाए है। और क्या कुछ कहा, सुनिए....

Related Video