Delhi Borewell Accident: 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे शख्स को लेकर कंफ्यूजन, स्टेशन ऑफिसर ने भी किया बड़ा दावा
दिल्ली में बोरवेल में गिरे शख्स को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया गया कि देर रात किसी के बोरवेल में गिरे होने को लेकर जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद से बचाव अभियान जारी है।
दिल्ली में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे शख्स को लेकर कंफ्यूजन जारी है। कुछ लोगों का दावा है कि बोरवेल में बच्चा गिरा है। हालांकि स्टेशन ऑफिसर के द्वारा कहा गया कि बोरवेल में गिरने वाला बच्चा नहीं बल्कि कोई शख्स है। वहीं इस बीच एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें बोरवेल के पास खुदाई कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए मंत्री आतिशी भी वहां पर पहुंची हुई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस और फायर विभाग को रात में जानकारी मिली की कोई शख्स बोरवेल में गिर गया है। वहां एक अन्य कॉल फायर विभाग के पास आई जिसमें बच्चे के बोरवेल में गिरे होने की बात कही गई। इस बीच रेस्क्यू अभियान जारी है।