तमिलनाडु की अगुवाई में परिसीमन पर नई मुहिम, क्या केंद्र झुकेगा? कनिमोझी बोलीं-पूरा देश जान गयातमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा बुलाई गई परिसीमन पर संयुक्त कार्रवाई बैठक के बाद, डीएमके सांसद कनिमोझी एनवीएन सोमू ने कहा कि यह एक सफल कार्यक्रम था और इसमें भाग लेने वाले सभी लोग खुश थे कि किसी ने पहल की है।