रांची : झारखंड की हेमंत सरकार (hemant government) आज बजट पेश कर रही है। माना जा रहा है कि इस बार झारखंड सरकार का बजट किसानों और गरीबों पर केंद्रीत रहेगा। इसके अतिरिक्त बजट में राज्य सरकार बेरोजगारी दूर करने, स्वास्थ्य, शिक्षा और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की भलाई के लिए कई योजनाओं को शुरू कर सकती है। बता दें कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव विधानसभा में आज सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे।
मुफ्त इलाज और मुफ्त बिजली को लेकर एलान कर सकती है हेमंत सरकार
हेमंत सरकार स्वास्थ्य सेवा की दिशा को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार की तर्ज पर मोबाइल क्लिनिक की योजना का एलान कर सकती है। इसके साथ इस बार के बजट में मुफ्त इलाज और मुफ्त बिजली को लेकर भी एलान किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल झारखंड सरकार ने 91277 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इस बजट में कृषि ऋण माफी योजना की गई थी। वहीं मनरेगा मजदूरी में भी बढ़ोतरी की गई थी। इतना ही नहीं सरकार ने न कोई नया टैक्स लगाया था और न ही पुराने टैक्स में वृद्धि की थी। यहां जानिए पल-पल के अपडेट..