जिसके बदौलत चलती थी रोजी-रोटी, उसी ने ले ली जान, पढ़ें मौत की दर्दनाक कहानीजमशेदपुर में एक सपेरे की मौत उसके ही अजगर से गला घोंटने से हो गई। रोज़ की तरह कमाई के लिए निकला सपेरा जब अजगर को गले में लटका कर करतब दिखा रहा था, तभी अजगर ने उसे कसकर जकड़ लिया और उसकी जान चली गई।