झारखंड के पलामू में समुदाय विशेष के द्वारा भगाए गए परिवारों को फिर से बसाने गए पुलिस पर भी हमला किया। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मुखिया समेत तीन को अरेस्ट कर लिया। वहीं 150 पर केस दर्ज किया गया है। मामला बुधवार 31 अगस्त के दिन का है।
झारखंड के दुमका जिले में छात्रों ने सरकारी स्कूल के टीचर, कलर्क और चपरासी को बंधक बना लिया और जमकर उसकी पिटाई की। छात्रों का आरोप है कि टीचर ने प्रैक्टिकल में कम नंबर दिए जिस कारण से 10 बच्चे फेल हो गए।
झारखंड में एक के बाद एक महिलाओं के साथ हुए हादसों के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। पहले अंकिता की मौत और 25 दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रही काजल कुमारी। काजल को सिरफिरे आशिक ने तेजाब से जला दिया।
दुमका में सनकी आशिक द्वारा एक तरफा प्यार में पेट्रोल डालकर हत्या करने के मामले में जांच कर रही पुलिस ने वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को अरेस्ट करने के बाद उसका आतंकी कनेक्शन खंगाल रही है। आरोपी के साथी पर पहले भी पोक्सो एक्ट का मामला चल रहा है।
झारखंड के चतरा में एसिड अटैक पीड़िता के मामले का पता लगने के बाद प्रदेश सीएम हेमंत सोरेन ने फैसला लेते हुए पीड़िता को दिल्ली भेजने का फैसला लिया है। इसके लिए उसे एयर एंबुलेंस की मदद से 31 अगस्त के दिन शिफ्ट किया जाएगा।
झारखंड की राजनीति में इन दिनों संकट बढ़ता जा रहा है। माइनिंग लीज केस के मामले में राज्यपाल रमेश बैस कभी भी सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता के संबंध में फैसला सुना सकते हैं। महागठबंधन के विधायकों को रायपुर भेजा गया है।
झारखंड के रांची की रहने वाली रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और बीजेपी से निष्कासित नेता सीमा पात्रा ने अपनी नौकरानी के साथ अमानवीय व्यवहार किया था। नौकरानी की शिकायत के बाद रांची पुलिस ने सीमा पात्रा को अरेस्ट कर लिया है।
झारखंड में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेजा गया है। झारखंड के विधायकों के शाही स्वागत पर राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा है।
झारखंड की राजनीति में उथल पुथल का दौर अभी थमा भी नहीं है। वहीं भाजपा नेता व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के दल बदल मामलें में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण में सुनवाई पूरी हो गई है। साथ ही 1 सितंबर को इसका निर्णय सामने आएगा।
झारखंड में फिर एक बार सनकी आशिक द्वारा एकतरफा प्यार में युवती के ऊपर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता को गंभीर हालत में प्रदेश के रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं युवती से मुलाकात करने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी वहां पहुंचे।