देवघर (झारखंड). झारखंड के देवघर बाबा मंदिर में कई अनोखी परंपराएं देखने को मिलती हैं। इनमें से एक है बेलपत्र प्रदर्शनी की परंपरा। यह परंपरा देवघर में 151 वर्षों से चली आ रही है। प्रदर्शनी सिर्फ देवघर के बाबा मंदिर में ही लगाया जाता है। इसे देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। बता दें कि देवनगरी विविधताओं से भरी पड़ी है। कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ के दरबार बाबाधाम की परंपराएं भी काफी निराली और अद्वितीय है। हर साल की तरह इस बार भी बाबा मंदिर परिसर में बेलपत्र प्रदर्शनी लगाई गई। पूर्व निर्धारित स्थानों पर सभी दलों ने आकर्षक और अनोखे पहाड़ी बेलपत्र की प्रदर्शनी लगाई। यहा प्रदर्शनी लगाने वाले भक्तगण द्वारा झारखंड-बिहार के जंगलों से खोज कर बेलपत्र लाया जाता है। श्रावणी मेलें के समय यह प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहता है। तस्वीरों में देखिए वहां के मेले के शानदार दृश्य...