सार
ये हैं भोपाल के बैंक आफिसर राहुल नेमा। महज 3 फीट के नेमा अपनी काबिलियत के बूते चर्चा का विषय बने हुए हैं। वे टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) में बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे।
भोपाल. ये हैं भोपाल के बैंक आफिसर राहुल नेमा। महज 3 फीट के नेमा अपनी काबिलियत के बूते चर्चा का विषय बने हुए हैं। वे टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) में बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे। इस शो का टेलिकास्ट गुरुवार और शुक्रवार को सोनी टीवी पर होगा। राहुल नेमा को हॉट सीट पर पहुंचने के लिए काफी तैयारी करनी पड़ी।
कौन हैं ये राहुल नेमा, जो केबीसी में हॉट सीट तक पहुंचे?
राहुल नेमा भोपाल में एक सरकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उनकी हाइट 3 फीट से भी कम है, लेकिन मुकाम ऊंचा हासिल किया है। सोनी टीवी पर शो के प्रोमो में भी उन्हें दिखाया गया है।
केबीसी के प्रोमो में अमिताभ बच्चन भी 31 साल के राहुल नेमा की तारीफ करते दिखाई दिए हैं। राहुल नेमा को अपने सामने हॉट सीट पर बैठा देखकर अमिताभ बच्चन कहते सुने गए-ये हमारे लिए भी सौभाग्य की बात है। राहुल नेमा ने केबीसी में कितनी राशि जीती, यह शो के दौरान ही पता चलेगा।
भोपाल के राहुल नेमा केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचे
केबीसी के प्रोमो में हॉट सीट पर बैठे राहुल नेमा कहते नजर आ रहे हैं कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वैसे ही, राहुल को रोकना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। हिम्मत नहीं हारा हूं, बस चलते जा रहा हूं।
इसी प्रोमो में अमिताभ बच्चन और राहुल के साथ आए उनके दोस्त भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक जगह हाइट कम होने से परिजन उन्हें गोद में उठाए दिखाई दिए हैं। टीवी शो के दौरान राहुल के बारे में पता चला कि उन्हें 360 फ्रैक्चर हो चुके हैं।
राहुल नेमा रायसेन रोड भोपाल में रहते हैं। वे को-ऑपरेटिव बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उनके पिता भी सरकारी नौकरी में है। राहुल नेमा अभी कुंवारे हैं और अपने लिए लड़की देख रहे हैं। राहुल नेमा हॉट सीट पर पहुंचकर बहुत खुश नजर आए।
यह भी पढ़ें
अगर MP में कांग्रेस सरकार बनी, तो क्या 'बजरंग दल' पर बैन लगेगा?
सीमा हैदर ने तिरंगा फहराकर बोला-'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और वंदे मातरम