भोपाल में 30 वर्षीय हेमंत राय ने भदभदा डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने व्हाट्सएप स्टेटस पर इसे अपनी मर्जी बताया। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां 30 साल के हेमंत राय नाम के युवक ने भदभदा डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा कि मैं अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा हूं, मुझ पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। पुलिस ने मौके से उसकी स्कूटी और शव बरामद कर लिया है। साथ ही जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप स्टेटस देखने बाद मचा हड़कंप
दरअसल, हेमंत राय गुरवार रात करीब 9 से 10 के बीच स्कूटी से भदभदा डैम पहुंचा था। जहां उसने स्कूटी साइड लगाकर डैम से नीचे पानी में छलांग लगा दी। व्हाट्सएप स्टेटस देखने के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और इसके बाद परिवार और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की पहचान रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ निवासी हेमंत राय के रूप में हुई है। जो अपने परिवार के साथ रहता था। इस घटना के बाद युवक के परिवार में मातम का मौहल है, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि वह तो बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे। उसके लिए लड़िकयां देखी जा रही थीं। लेकिन इस घटना से झकझोर दिया है।
वीडियो फोटोग्राफी का काम भी करता था युवक
मामले की जांच कर रहीं थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि फिलहाल शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के फोन की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। साथ ही परिजनों से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया। बता दें कि हेमंत पिता की नमकीन की दुकान को संभालता था। समें वह वीडियो फोटोग्राफी का काम भी करता था।
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।


