10 फीट गड्ढे में समाया सिस्टम!  भोपाल के MP नगर में बारिश के बाद अचानक सड़क धंस गई। 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। कांग्रेस ने किया धरना, PWD मंत्री बोले- “जांच कराएंगे”, जिसके बाद विवाद और भड़का।

भोपाल। राजधानी के सबसे वीआईपी और हाई ट्रैफिक जोन एमपी नगर चौराहे पर सोमवार देर रात भारी बारिश के बाद सड़क अचानक धंस गई। सड़क के धंसने से करीब 10 फीट गहरा और खतरनाक गड्ढा बन गया, जिसमें से गुजर रही गाड़ियां बाल-बाल बचीं। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह इलाका व्यापारिक गतिविधियों का बड़ा केंद्र है और हर दिन हजारों लोग यहां से गुजरते हैं।

Scroll to load tweet…

जहां सड़क धंसी वहीं पीडब्ल्यूडी ने कराई थी मरम्मत

हैरानी की बात यह है कि जिस जगह सड़क धंसी, वहां हाल ही में PWD द्वारा मरम्मत कार्य करवाया गया था। इसके बावजूद इस तरह की लापरवाही और निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। मौके पर पहुंचे नगर निगम और PWD के अधिकारियों ने इलाके को घेरकर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया और जांच शुरू की गई।

कांग्रेस ने किया विरोध, सड़क पर दिया धरना 

मामले ने राजनीतिक तूल तब पकड़ा जब कांग्रेस नेताओं ने मौके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस का कहना है कि यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि साफ-साफ भ्रष्टाचार का उदाहरण है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "बरसात तो हर साल होती है, लेकिन सड़क का ऐसे धंसना दिखाता है कि सरकारी विभागों ने कितनी घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया।"

Scroll to load tweet…

PWD मंत्री का बयान बना बवाल 

PWD मंत्री के बयान ने इस आग में घी डालने का काम किया। उन्होंने कहा कि "सड़क के नीचे पानी के बहाव से मिट्टी बह गई, इसलिए सड़क धंसी, जांच कराई जाएगी।" इस बयान पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला और कहा, "क्या हर बार सिर्फ जांच कह देने से सरकार बरी हो जाती है? जनता के जान-माल का जिम्मा कौन लेगा?"

जनता में आक्रोश 

MP नगर के स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि यह गड्ढा एक संकेत है कि कैसे भोपाल जैसे स्मार्ट सिटी की बुनियादी ढांचे की हालत जर्जर हो चुकी है। अगर समय रहते इस गड्ढे को नहीं भरा गया, तो और बड़ा हादसा हो सकता है।