सार

फिल्म गदर-2 के जरिये बॉलीवुड में एक बार फिर 'गदर' बरपाने वाले फिल्म अभिनेता सनी देओल स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त) के मौके पर इंदौर के पास महू में इन्फेंट्री म्यूजियम में झंडा वंदन करने पहुंचे। 

इंदौर. फिल्म गदर-2 के जरिये बॉलीवुड में एक बार फिर 'गदर' बरपाने वाले फिल्म अभिनेता सनी देओल स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त) के मौके पर इंदौर के पास महू में इन्फेंट्री म्यूजियम में झंडा वंदन करने पहुंचे। इस मौके पर उनकी एक झलक पाने बड़ी संख्या में उनके फैन्स आ गए। सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर धमाल मचा रखा है। फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

गदर-2 और स्वतंत्रता दिवस समारोह: सन्नी देओल ने किया झंडावंदन

सन्नी देओल 15 अगस्त की सुबह लगभग 9 बजे महू पहुंचे। उन्होंने महू के माल रोड स्थित इन्फेंट्री म्यूजियम पहुंचकर सबसे पहले झंडा वंदन कार्यक्रम में भाग लिया। फिर उन्होंने तिरंगे को सलामी दी। सन्नी देओल ने इन्फेंट्री म्यूजियम में सेना के वीर जवानों की वीर गाथाओं के बारे में भी फौजियों से जाना।

सन्नी देओल ने म्यूजियम में इन्फेंट्री के वीर जवानों की शौर्य गाथाओं और सेना के युद्धों से जुड़े भित्ती चित्रों को बड़े गौर से देखा और समझा। सन्नी देओल ने सेना की फैमिली के साथ सेल्फी भी ली।

म्यूजियम कैम्पस में सेना के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। सन्नी देओल प्रदर्शनी में भी पहुंचे और सेना के हथियारों के बारे में भी उत्सुकता से जानकारी ली।

सन्नी देओल सुबह 8 बजे मुबंई की उड़ान से इंदौर पहुंचे थे। यहां विमानतल लाउंज से बाहर निकलते ही उनके प्रशंसक सेल्फी लेने की कोशिश करते देखे गए। हालांकि पुलिसकर्मियों ने सन्नी के आसपास सुरक्षा घेरा बना रखा था, इसलिए फैन्स को निराशा हुई। सफेद रंग के कुर्ते और भगवा पगड़ी में पहुंचे सन्नी देओल प्रशंसकों का अभिवादन हाथ हिलाकर करते देख गए।

बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट के अनुसार, गदर 2 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने की उम्मीद है। यानी टोटल कलेक्शन 225-230 करोड़ को पार कर जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जबर्दस्त कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन सकती है।

यह भी पढ़ें

सीमा हैदर ने तिरंगा फहराकर बोला-'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और वंदे मातरम

EXCLUSIVE: रजनीकांत की फिल्म जेलर को श्रीलंका में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, कई शो रहे हाउसफुल