CM मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार सुशासन के लिए जानी जाती है और कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। गौहरगंज में मासूम से दुराचार करने वाले आरोपी सलमान को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया। सरकार कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शेगी।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार सुशासन की पहचान बन चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून सबके लिए समान है और कोई भी अपराधी कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।

गौहरगंज घटना का आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि रायसेन जिले के गौहरगंज में एक मासूम बच्ची के साथ दुराचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस किसी भी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं है।

नियमों का पालन जरूरी, उल्लंघन पर कार्रवाई तय

रविन्द्र भवन में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शासन के नियमों और व्यवस्थाओं के अनुसार जीवन जीना स्वाभाविक है। लेकिन जो लोग इन नियमों का पालन नहीं करते, उनके खिलाफ सरकार कानूनी प्रावधानों का सख्ती से उपयोग करती है।

Scroll to load tweet…

सलमान नाम के आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा

डॉ. यादव ने बताया कि अपराधी सलमान को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पकड़ा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की पकड़ से कोई अपराधी बच नहीं सकता और अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

राज्य सरकार सभी को साथ लेकर चलने की पक्षधर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का भाव रखती है, लेकिन यदि कोई कानून अपने हाथ में लेता है, तो उसे सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।