सार

इंदौर में एक 28 साल की महिला की मौत कान के झुमके के कारण हो गई है। इस महिला के पति ने एक साल पहले फांसी लगाकर जान दे दी थी। अब महिला की मौत से उसका पूरा परिवार खत्म हो गया है।

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। एक महिला घर में पोंछा लगा रही थी। तभी उसके कान का झुमका कूलर से टकरा गया और करंट लगने के कारण वह कूलर से ही चिपककर मर गई। घरवालों को इस बात की जानकारी लगती, इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

ये था पूरा मामला

दरअसल घर में रखे कूलर में करंट आता था। इसलिए सभी उसे बहुत ध्यान से चलाते थे। चूंकि जब महिला पोंछा लगा रही थी, तब लाइट गई हुई थी। इस कारण वह बेफिक्र होकर पोंछा लगा रही थी लेकिन उसके क्या पता था कि अचानक लाइट आ जाएगी। ऐसा ही हुआ अचानक लाइट आई। उसी दौरान उसने पोंछा अच्छे से लगाने के चक्कर में हाथों से कूलर को पीछे किया, तभी उसके कान का झुमका भी कूलर से टच हो गया। इस कारण महिला दोनों तरफ से करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : एसयूवी में स्विमिंग पूल बनाकर सड़क पर दौड़ा दी कार, कारनामा देख लोग हैरान

तेजाजी नगर का मामला

ये मामला इंदौर के तेजाजी नगर का है। बताया जा रहा है कि रोशनी के पति सूरज ने एक साल पहले ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। अब उसकी पत्नी भी करंट की चपेट में आकर नहीं रही। ऐसे में रोशनी का पूरा परिवार समाप्त हो गया। रोशनी पोंछा लगाकर जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली। तो उनके पिता देखने के लिए बाहर आए। तो उन्होंने देखा कि रोशनी कूलर से चिपकी हुई थी। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला का मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत एयर होस्टेस सुरभि खातून के प्राइवेट पार्ट से निकला 1 किलो GOLD