Jabalpur HDFC Bank Case: जबलपुर की HDFC शाखा में पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार…और अब थाने में मामला। कैशियर युवती ने मैनेजर पर कार के भीतर बाल खींचकर मारपीट का आरोप लगाया। क्या यह रिलेशनशिप में टूटा भरोसा था या कुछ और? जांच जारी है।
HDFC Bank Manager Assault: जबलपुर शहर की एक बैंक शाखा से उठी एक प्रेम कहानी अब विवाद, मारपीट और पुलिस जांच में तब्दील हो चुकी है। HDFC बैंक की मदन महल शाखा में पदस्थ महिला कैशियर और ब्रांच मैनेजर उत्कर्ष जोशी के बीच नजदीकियां पहले प्यार में बदलीं, और अब आरोप-प्रत्यारोप में।
शादी की बात छिड़ी और गाड़ी में टूट पड़ा रिश्ता
29 वर्षीय युवती ने रविवार रात पनागर थाने में मैनेजर उत्कर्ष जोशी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। आरोप है कि रविवार रात दोनों एक साथ पनागर के लवली ढाबा में खाना खाने गए थे। आधे भोजन के बाद ही कहासुनी शुरू हो गई और दोनों कार में लौट आए। युवती ने युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
कार में मारा, बाल खींचे-युवती का गंभीर आरोप
युवती ने पुलिस को बताया कि उत्कर्ष तेजी से कार चला रहा था। जब उसने आपत्ति की, तो उत्कर्ष ने पहले बाल खींचे, फिर कार लॉक कर उसे पीटना शुरू कर दिया। युवती किसी तरह भागकर पनागर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई।
दोस्ती से रिश्ते की शुरुआत, लेकिन…
बैंक में साथ काम करते हुए दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, फिर रिश्ते गहरे हुए और युवती ने शादी की इच्छा जताई। लेकिन जब इस बात को लेकर दबाव बढ़ा, तो मैनेजर ने कथित रूप से मारपीट कर दी।
पनागर पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
पनागर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उत्कर्ष जोशी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। बैंक अधिकारियों से भी दोनों के व्यवहार और ऑफिस संबंधों को लेकर जानकारी ली जा रही है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है।
क्या ये सिर्फ लव अफेयर का विवाद था या कुछ और भी?
सवाल ये है कि क्या यह सिर्फ शादी को लेकर बना तनाव था, या युवती लंबे समय से मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न झेल रही थी? समाज में ऑफिस रोमांस और अधिकारों के दुरुपयोग जैसे विषयों पर यह केस नई चर्चा को जन्म दे रहा है।
