Gold stolen in Kanpur shop: कानपुर की एक ज्वेलरी शॉप में काम करने वाला कारीगर 15 लाख का सोना मुंह में भरकर भाग गया! सबकुछ कैद हुआ कैमरे में, पुलिस जुटी तलाश में। जानिए कैसे हुई सोने की यह चौंकाने वाली चोरी...

Kanpur Jewelry shop worker steals gold: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक कारीगर ने 15 लाख रुपये का सोना अपने मुंह में भरकर चोरी कर लिया। यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।

चार महीने पहले आया था नौकरी पर, मौका मिलते ही भाग गया

कानपुर के चौक सर्राफा स्थित गर्ग मार्केट में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले शुभांकर सामन्ता ने बताया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर निवासी सुजीत सामन्ता को चार महीने पहले बतौर कारीगर काम पर रखा था। 29 मई को जब शुभांकर अपने गांव गए तो उन्होंने दुकान के कुंडल और लॉकेट तैयार करने के लिए सुजीत को 150 ग्राम सोना सौंपा, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

9 जुलाई को शाम के वक्त सुजीत ने दुकान में काम करते हुए चुपचाप पहले दाएं हाथ से सोना उठाया, फिर उसे बाएं हाथ में ट्रांसफर किया और आखिर में अपने मुंह में भरकर वहां से निकल गया। यह पूरी हरकत दुकान के CCTV में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि वह बड़ी सफाई से चोरी को अंजाम देता है और बिना किसी को शक होने दिए बाहर निकल जाता है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, दो टीमें गठित

पीड़ित ज्वेलर ने 12 जुलाई को कोतवाली थाने में सुजीत के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टीमों का गठन किया है, जो आरोपी की तलाश में विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। कोतवाली प्रभारी जगदीश पांडेय ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चोरी की प्लानिंग या अचानक उठाया गया कदम?

पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह चोरी सुजीत ने अकेले की या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह शामिल है। फुटेज के विश्लेषण और कॉल डिटेल रिकॉर्ड से इस रहस्य से जल्द पर्दा उठ सकता है।