किस कार से चलते हैं महानआर्यमन सिंधिया, महल में खड़ी हैं शाही कारें...
Mahanaaryaman Scindia Accident : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया की कार का एक्सीडेंट हो गया। उनको सीने में चोट आई है। वह जब शिवपुरी दौरे पर थे तब उनके साथ यह हादसा हुआ।

सिंधिया के बेटे महान आर्यमन का हुआ एक्सीडेंट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया कार हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगने के कारण उन्हें सीने में चोट लग गई और दर्द होने लगा। आनन फानन में उन्हें शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया। तमाम जांचे की गईं और हालत स्थिर रहने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल वह ठीक हैं।
लग्जरी नहीं, सिंपल कार से चलते हैं महान आर्यमन
वैसे तो ग्वालियर के महारजा कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल में कई शाही और विंटेज कारों का संग्रह है। लेकिन बात अगर उनके बेटे महान आर्यमन की जाए तो वह किसी एक स्पेशल कार से बंधे नहीं हैं। लेकिन कहा जाता है कि वह लग्जरी वाहनों का भी कम इस्तेमाल करते हैं।
शाही शानो-शौकत की प्रतीक है थंडरबर्ड
महान आर्यमन कई बार अपने महल और ग्वालियर की सड़कों पर पिता के साथ शाही विंटेज कारों के इस्तेमाल करते देखे गए हैं। उनको कई बार 'थंडरबर्ड रॉयल विंटेज कार' चलाते हुए देखा गया है। यह कार जो शाही शानो-शौकत का प्रतीक है।
सिंधिया के पास थंडरबर्ड रॉयल विंटेज
बता दें कि यह शाही थंडरबर्ड रॉयल विंटेज कार उन चुनिंदा रॉयल विंटेज कलेक्शनों में से है, जो भारत के कुछ राजघरानों के पास मौजूद है। जिसमें एक ग्वालियर का सिंधिया राजघराना भी शामिल हैं। उन्होंने इस कार को संभालकर रखा है।
जिमनी कार चलाते हैं महान आर्यमन
वैसे अक्सर महान आर्यमन सिंधिया को सादगी भरे अंदाज में सड़कों पर जिमनी गाड़ी को ड्राइव करते देखा गया है। बताया जाता है कि जिनके इर्द गिर्द लाव लश्कर की कमी नहीं है, लेकिन उनको कई बार जिमनी कार चलाते दिखते हैं। खासकर जब वह अपने दोस्तों या क्रिकेट मैच खेलने जाते हैं तब।
जब शाही कार से निकलते सिंधिया तो…
ग्वालियर का सिंधिया राजघराना अक्सर अपने शाही अंदाज और परंपराओं को लेकर चर्चा में रहता है। बताया जाता है कि जब सिंधिया या उनके बेटे खास मौके पर 'विंटेज कार' में शहर की सैर करने निकलते हैं तो ग्वालियर के लोगों के लिए यह दृश्य यादगार होता है। कोई उनके साथ सेल्फी लेता है तो कोई वीडियो बनाने लगता है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

