MP के छतरपुर में एक पति ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया, लेकिन पत्नी ने साथ रहने से इनकार कर दिया। वजह? पति सुंदर नहीं है! अब पत्नी दे रही है जान से मारने की धमकी, डरा-सहमा पति पहुंचा पुलिस के पास…क्या ये रिश्तों का नया सच है?
Chhatarpur Husband Wife Dispute: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने समाज में रिश्तों की गहराई और बदलते स्वार्थ को बेनकाब कर दिया है। यहां एक पति, जिसने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया, आज खुद उसकी धमकियों से डरकर पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा है।
प्यार, मेहनत और विश्वास…फिर भी मिला तिरस्कार
ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुरा निवासी विनोद अहिरवार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसकी शादी जून 2023 में गोमती अहिरवार से हुई थी। उस वक्त गोमती सिर्फ 12वीं पास थी। विनोद ने मेहनत कर उसे आगे पढ़ाया और उसे आत्मनिर्भर बनाया। लेकिन अब जब वह शिक्षित और आत्मनिर्भर हो गई है, तो उसने अपने ही पति को यह कहकर साथ रहने से इनकार कर दिया कि "वह सुंदर नहीं है।"
“तू मेरे लायक नहीं, अब मार डालूंगी”-पत्नी की खुली धमकी!
विनोद के अनुसार, गोमती सिर्फ साथ रहने से इनकार ही नहीं कर रही, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दे रही है। पीड़ित पति ने बताया कि आए दिन झगड़े होते हैं और वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका है। अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है और पुलिस से मदद मांगने पहुंचा है।
बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, पुरुष भी हो रहे हैं शिकार
बीते कुछ समय से पति-पत्नी के रिश्तों में बढ़ते तनाव और पुरुषों के खिलाफ हिंसा के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि पुरुष उत्पीड़न भी एक गंभीर सामाजिक समस्या बनती जा रही है। विनोद की शिकायत इस ओर ध्यान आकर्षित करती है कि अब महिलाएं भी संबंधों में सत्ता और स्वार्थ का इस्तेमाल कर रही हैं।
पुलिस जांच में जुटी, पति ने मांगी सुरक्षा
विनोद अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत में निष्पक्ष जांच और अपनी सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो वह किसी बड़ी अनहोनी का शिकार हो सकता है।
