मध्य प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो प्रेशर सिस्टम के कारण 13 से 15 अगस्त तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन और अन्य जिलों में तेज बारिश हो सकती है। मानसून 2025 में अब तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

MP Monsoon Update Today: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 13 से 15 अगस्त के बीच बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाले लो प्रेशर सिस्टम के कारण भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर जैसे संभागों में तेज बारिश की संभावना है। 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश के कौन-कौन से जिले होंगे बारिश की चपेट में?

छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, मैहर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट सहित कई जिले भारी बारिश की चेतावनी के दायरे में हैं।

आगामी बारिश का पूर्वानुमान 

  • 13 अगस्त: दक्षिणी जिलों में बारिश के आसार
  • 14 अगस्त: भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर संभागों में तेज बारिश संभव
  • 15 अगस्त से लगातार तेज बारिश का अनुमान

क्यों हो रही है इतनी भारी बारिश? 

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा लो प्रेशर सिस्टम और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम प्रदेश में भारी बारिश का कारण बन रहे हैं। 13 अगस्त से यह सिस्टम और सक्रिय हो जाएगा, जिससे 15 अगस्त तक लगातार तेज बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें… जबलपुर सिहोरा बैंक लूट: स्ट्रांग रूम से 12 Kg सोना-5 लाख कैस ले गए बदमाश, कैसे हुई वारदात?

मानसून की वर्तमान स्थिति 

  • मानसून की शुरुआत: 16 जून 2025
  • अब तक औसत बारिश: 29.5 इंच (सामान्य से 6.7 इंच अधिक)
  • अधिकतम बारिश वाले जिले: गुना (45.8 इंच), निवाड़ी (45.1 इंच), मंडला-टीकमगढ़ (44 इंच), अशोकनगर (42 इंच)

मध्य प्रदेश के अन्य चेतावनी वाले जिले

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया आदि जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। हाल के आंकड़ों और सक्रिय मौसम प्रणालियों को देखकर विशेषज्ञ मानते हैं कि 13 से 15 अगस्त के बीच बारिश का दौर और भी तेज हो सकता है। इसलिए सभी संबंधित जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहना जरूरी है।

क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? 

  • बारिश वाले जिलों में रहने वाले लोग सतर्क रहें।
  • जलभराव और नालों की सफाई सुनिश्चित करें।
  • अचानक आई तेज बारिश में बाहर निकलते समय सावधानी बरतें।
  • प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए प्रशासन तैयार रहे।

यह भी पढ़ें… अनूपपुर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार को कुचला, 5 की मौत-आखिर कहां हुई चूक