मर्डर मिस्ट्री: नीमच में पति के घर लौटते ही मिली पत्नी की खून से सनी लाश, गले पर चाकू के गहरे घाव…कोई संघर्ष नहीं, जबरन घुसने के निशान भी नहीं! आखिर कौन था वो संदिग्ध जो लिफ्ट से तीसरी मंजिल तक पहुंचा?

Neemuch murder case: नीमच शहर के दिल कहे जाने वाले बंसल चौराहे पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ महिला की लाश उसके ही बेड पर खून से सनी हालत में मिली। यह वारदात आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर हुई, जहां 55 वर्षीय लीलादेवी अपने पति गिरधारीलाल गोयल के साथ रहती थीं।

दुकान से लौटे पति को मिला खौफनाक मंजर 

शनिवार रात करीब 8:30 बजे जब पति गिरधारीलाल अपनी दुकान ‘शिव प्लास्टिक’ से लौटे, तो उन्होंने हमेशा की तरह पत्नी को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बेडरूम में दाखिल होते ही उनके होश उड़ गए—पत्नी लीलादेवी की लाश बेड पर पड़ी थी, और गले से खून बह रहा था। उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

CCTV फुटेज में दिखा संदिग्ध युवक 

पुलिस जांच के दौरान आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक अज्ञात युवक को लिफ्ट से तीसरी मंजिल तक जाते हुए देखा गया। पुलिस का मानना है कि यही व्यक्ति हत्या से जुड़ा हो सकता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि महिला ने दरवाजा खुद खोला या वह व्यक्ति जान-पहचान वाला था?

फोर्स एंट्री के कोई निशान नहीं 

SP अंकित जायसवाल ने बताया कि घर में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि महिला ने स्वयं दरवाजा खोला होगा या आरोपी पहले से परिचित था। महिला के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया, लेकिन कमरे में संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले, जिससे हत्या की मंशा से सीधे वार किए जाने की आशंका है।

FSL और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंची

मामले की गंभीरता को देखते हुए रतलाम से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेब) की टीम रात करीब एक बजे घटनास्थल पर पहुंची। इससे पहले फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने कमरे से साक्ष्य जुटाए।

जांच जारी, इलाके में दहशत

पुलिस की टीमें आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं और संदिग्ध युवक की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लीलादेवी की बेटी की शादी हो चुकी है और वे पति के साथ अकेली रहती थीं। यह वारदात कई सवाल छोड़ गई है—क्या यह कोई जान-पहचान वाला था? क्या यह लूट नहीं बल्कि निजी रंजिश का मामला है? जवाब फिलहाल जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे।