Ratlam Crime News: रतलाम में 17 साल के आयुष की प्रेमिका से मिलने पर बेरहमी से हत्या! पेड़ से बांधा, सिर मुंडवाया और पीट-पीटकर जान ले ली गई। क्या सिर्फ प्यार करने की सजा इतनी भयानक हो सकती है? पूरा मामला चौंकाने वाला है।

Teen Beaten To Death In Ratlam: रतलाम ज़िले के नामली थाना क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। 17 वर्षीय किशोर आयुष मालवीय को उसकी प्रेमिका से मिलने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। आयुष, जो मेवासा गांव अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, वहां से कभी वापस नहीं लौटा। लड़की के घरवालों ने न केवल उसे पकड़ लिया, बल्कि सिर मुंडवाया, पेड़ से बांधा और तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

“सिर मुंडवाया, पेड़ से बांधा, फिर बेरहमी से पिटाई”-क्रूरता की हदें पार 

शुक्रवार घटना से जुड़ी जानकारी के अनुसार, लड़की के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने आयुष को पकड़ते ही उससे जानवरों जैसा व्यवहार किया और गांव में ही सार्वजनिक रूप से अपमानित कर दिया। पकड़े जाने के बाद आयुष का सिर जबरन मुंडवाया गया, फिर उसे पेड़ से बांध दिया गया। आरोप है कि 8–10 लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

अब तक रतलाम पुलिस ने क्या किया?

नामली पुलिस को शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे घटना की जानकारी मिली। एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया और लड़की के पिता समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीओपी (ग्रामीण) किशोर पाटनवाला ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है और एक युवक को राउंडअप भी किया गया है।

सड़क जाम, 1 करोड़ मुआवजे की मांग, आरोपियों का जुलूस निकालने की जिद 

सुबह ग्रामीणों ने शव रखकर फोरलेन पर जाम लगा दिया। उनकी मांग थी कि आरोपियों का जुलूस निकाला जाए और मृतक के परिवार को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए। प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम खोला गया, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, क्या यह ‘ऑनर किलिंग’ का मामला?

पुलिस ने शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट का इंतजार है, जो मौत के कारणों और मारपीट की तीव्रता को स्पष्ट करेगी। पूरा केस ऑनर किलिंग (सम्मान के नाम पर हत्या) की तरफ इशारा करता है, लेकिन पुलिस अभी इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ी हत्या मानते हुए जांच कर रही है।

किसने बुलाया था आयुष को?

मृतक आयुष के पिता ने आरोप लगाया कि लड़की ने ही उसे फोन कर बुलाया था। पिता ने कहा, “मारने की क्या जरूरत थी? पुलिस को बता देते। सुबह 6 बजे हमें बताया गया कि वह मृत मिला है।” पिता के मुताबिक, पुलिस ने लड़की के साथ हुई चैट के कुछ स्क्रीनशॉट भी दिखाए हैं।