Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा में एक शिक्षिका ने होमवर्क न करने पर 11 साल के छात्र को बेरहमी से पीटा। उसने स्टील की बोतल से बच्चे का सिर फोड़ा और दीवार पर पटका। बीच-बचाव करने आई उसकी बहन को भी पीटा गया।

शिक्षक वो होता है जो छात्रों का फ्यूचर बनाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा में एक टीचर ने तो सारी हदें पार कर दीं। लेडी शिक्षिका ने जरा सी बात पर ऐसी क्रूरता दिखाई कि 11 साल के छात्र का सिर फोड़ दिया, उसे बचाने के लिए जब बच्चे की बड़ी बहन आई तो उसे भी जमकर पीटा गया। आखिर में मासूम खून से लथपथ हालत में रोते हुए घर पहुंचा।

लेडी टीचर मासूम छात्र पर कहर बनकर टूटी

दरअसल, यह मामला रीवा के जेंटल शेफर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल की है। जहां एक 11वीं क्लास का बच्चा टीचर का दिया हुआ होम वर्क करके नहीं लाया था, इस पर आरोपी शिक्षका मनीषा विश्वकर्मा ने बच्चे के सिर पर स्टील की वाटर बोतल दे मारी और बाल पकड़कर उसे बार-बार दीवार पर पटकती रही। उसी स्कूल में पढ़ने वाली बहन ने जब भाई को पिटता देख बचाने की कोशिश की, तो शिक्षिका उसके साथ भी मारपीट की।

पिता ने स्कूल को किया Expose

  • पीड़ित छात्र के पिता पुष्पेंद्र पांडेय ने बताया कि घटना 20 दिसंबर की है, जब मैंने शिक्षका की शिकायत स्कूल के प्रबंधन से की तो उन्होंने कुछ करने की बजाए मामले को दबाने की कोशिश की। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन ने खून से सने बच्चे को अस्पताल तक नहीं भेजा। इसलिए दो दिन बाद 22 दिसंबर को पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। 
  • पिता ने कहा-हम हमारी गुंजाइश से ज्यादा बच्चों की फीस भरते हैं, लेकिन बच्चे ने जरा सा होमवर्क नहीं किया तो क्या बच्चों का सिर फोड़ देंगे। पिता ने बताया कि बच्चा स्कूल का नाम सुनते ही सदमें आ जाता है, उसे तेज बुखार है। उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया है। उसे दोस्तों के सामने जानवरों की तरह ऐसा पीटा कि वह हीन भावना महसूस कर रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी और एसपी महोदय से निवेदन है कि ऐसे टीचर पर सख्त कार्रवाई करें।
  • वहीं इस पूरी घटना पर इलाके के लोगों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ABVP ने भी स्कूल प्रबंधन को स्ट्राइक करने की चेतावनी दी है। इस पूरे घटनाक्रम पर जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा ने कहा कि छात्र के साथ मारपीट की शिकायत संज्ञान में आई है, हमने जांच के निर्देश दे दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।