मध्य प्रदेश के सीधी में चलती बस में एक महिला का प्रसव हुआ। संयोग से बस में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की 5 नर्सों ने साड़ी से पर्दा कर सुरक्षित डिलीवरी कराई। वे प्रशिक्षण से लौट रही थीं।

अभी तक आपने ट्रेन और फ्लाइट में किसी महिला की डिलेवरी की खबरें सुनी और देखी होंगी। लेकिन मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चलती बस में महिला का प्रसव कराया गया है। हालांकि अच्छी बात यह रही कि यह डिलेवरी अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने कराई। सोशल मीडिया पर मामले की फोटोज वायरल हो रहे हैं। दोनों नर्सों की जमकर सराहना हो रही है।

बीच जंगल में महिला को उठा प्रसव पीड़ा

दरअसल, यह मामला सोमवार शाम का है। जहां सिंगरौली जिले के निगरी की रहने वाली महिला बस के जरिए सीधी से कुसमी जा रही थी। इसी दौरान महिला का बीच जंगल क्षेत्र में अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या होगा। लेकिन अच्छी बात यह थी कि उसी बस में स्वास्थ्य विभाग की 5 नर्सिंग स्टाफ मौजूद थीं, जो गेट कीपर्स प्रशिक्षण से लौट रही थीं। नर्सों ने जैसे ही महिला को दर्द से चीखते हुए देखा तो वह पास पहुंची और बिना समय गंवाए, सुरक्षित प्रसव कराने का निर्णय लिया। उन्होंने बस में बैठे यात्रियों को पीछे की सीटों पर कराते हुए चुनरी और पर्दों से कवर कराते हुए पूरी सतर्कता से महिला का प्रसव करा दिया।

नर्सों के फैसले की हो रही जमकर तारीफ

बस में मौजूद नर्स अंजलि गुप्ता और नेहा साकेत (सीएचओ) ने बताया कि अगर हम समय लगाते तो रिस्क भरा हो सकता था। अगर हम महिला को अन्य स्वास्थ्य केंद्र तक ले जात तो कुछ भी हो सकता था। प्रसव के बाद दोनों नर्सों ने तुरंत मझौली के बीएमओ डॉ. संदीप शुक्ला को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस के जरिए मां और नवजात को सिंगरौली अस्पताल भेजा गया, जहां मंगलवार को उनका इलाज शुरू किया गया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ठीक हैं। बस में मौजूद यात्रियों और आसपास के लोगों ने दोनों नर्सों की खूब तारीफ की।