सार

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक सब इंस्पेक्टर की देखते ही देखते मौत हो गई। वह अच्छा खासा बच्चों के साथ समय बीता रहा था। उसी दौरान अचानक हिचकियां आई और चंद मिनटों में मौत हो गई।

इंदौर. बच्चों के साथ समय बीता रहे एक इंस्पेक्टर की अचानक मौत होने से पूरा परिवार हैरान रह गया। किसी ने नहीं सोचा था कि जो व्यक्ति अच्छा खासा है। वहा कुछ ही देर बाद दम तोड़ देगा। हैरानी की बात तो यह है कि सब इंस्पेक्टर को दो तीन हिचकियां आई और उसी के साथ उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई।

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सब इंस्पेक्टर प्रवीण भूरिया की मौत हो गई है। उनकी पत्नी ने बताया कि उन्हें महज दो तीन हिचकियां आई। इसके बाद उनके मुंह से छाग भी निकलने लगे। ऐसे में उनकी पत्नी ने सीपीआर दिया और तुंरत अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने बताया कि वे बुधवार सुबह उठे तो उन्हें थोड़ी घबराहट हुई थी। जिसके बाद उन्हें दो तीन बार हिचकी आई। इसके बाद उन्हें शहर में स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर गए। इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने बताया साइलेंट अटैक

डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर की मौत का कारण साइलेंट अटैक बताया है। प्रदेश में पिछले कुछ समय से साइलेंट अटैक के केस काफी बढ़ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि साइलेंट अटैक युवाओं को भी अपना शिकार बना रहा है। ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।

रात में ठीक थे सुबह सुबह बिगड़ी तबियत

सब इंस्पेक्टर की पत्नी नेहा भूरिया ने बताया कि उनके पति की तबियत रात तक बिल्कुल ठीक थे। वे सामान्य थे बच्चों के साथ भी उन्होंने समय बीताया, लेकिन सुबह उठे तो उन्हें घबराहट हुई। जिसके बाद हिचकी आई और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ये 5 स्पॉट सबसे टॉप, कम खर्चे में मिलेगा भरपूर मजा

इंदौर में कुछ ही दिन में दूसरा केस

हार्ट अटैक से पुलिस वाले की मौत का ये दूसरा केस है। हालही में इंदौर आए एक पुलिसवाले की खाने के दौरान ही साइलेंट अटैक से मौत हो गई थी। जिनका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। ये पुलिसवाले घरवालों से बात कर रहे थे। इसके बाद अचानक वे खाने की प्लेट में गिर गए। क्योंकि उन्हें अचानक साइलेंट अटैक आया था।

यह भी पढ़ें: ये हैं एमपीपीएससी के 10 टॉपर, 3 लड़के और 7 लड़कियों ने मारी बाजी