बैठक में कहा गया कि कांग्रेस सहित भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट होकर 2024 के आम चुनाव के लिए लोगों के सामने एक विकल्प पेश करना चाहिए। प्रक्रिया कल शुरू की गई थी। 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाया जाएगा।
संजय राउत ने कहा है कि हमने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई फ्रंट बनेगा, जब ये बात ममता बनर्जी ने कही थी तब शिवसेना पहली राजनीतिक पार्टी थी जिसने कहा था कि कांग्रेस को भी साथ लेना चाहिए। केसीआर में सबको साथ लेकर नेतृत्व करने की क्षमता है।
चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। चंद्रशेखर राव ने कहा कि हमारी बैठक का अच्छा परिणाम बहुत जल्द देखने को मिलेगा।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुंबई में जुहू स्थित बंगले में अनुमति से ज्यादा निर्माण कराने की शिकायत मिलने के बाद नोटिस जारी किया है। बीएमसी की टीम ने गुरुवार को उनके बंगले पर नोटिस चस्पा किया था। शुक्रवार को कुछ अधिकारी राणे के बंगले पर गए थे।
दरअसल, ईडी ने ठाणे कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें दाऊद के भाई इकबाल कासकर की हिरासत मांगी थी। ईडी का कहना था कि दाऊद और उसके सहयोगियों के खिलाफ केस चल रहे हैं। इनकी जांच के लिए पूछताछ जरूरी है।
कासकर से पूछताछ से एक दिन पहले एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड में धन के लेनदेन, अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के संबंध में मुंबई में 10 जगहों पर छापेमारी भी की थी। जिनमें 1993 मुंबई विस्फोटों के सरगना दाउद इब्राहिम की बहन दिवंगत हसीना पारकर और गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार से जुड़े ठिकाने भी शामिल हैं।
ये लाइन मुंबई में उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात के साथ लंबी दूरी की ट्रेनों के ट्रैफिक में रुकावट को काफी हद तक दूर कर देंगी। इससे शहर में 36 नई उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी।
राणा कपूर के साथ ही अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर को भी बेल मिल गई है। बता दें कि जिस मामले में कोर्ट ने जमानत दी है वह ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए कर्ज से जुड़ा हुआ है। जो यस बैंक लिमिटेड से अवंता रियल्टी लिमिटेड की एक होल्डिंग कंपनी है।
मुंबई. देश के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर (bollywood music director) बप्पी लहिरी (Bappi Lahari) का निधन हो गया है। उन्होंने आज रात करीब 11 बजे मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर लगते ही बॉलीवुड और संगीत प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि बप्पी दा को दिल फेंक इंसान कहा जाता था। तभी तो उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के 12वां सीजन में एक कंटेस्टेंट्स को अपनी सोने की चेन तोहपे में दे दी थी। उनको कंटेस्टेंट्स गाना और उसका अंदाज इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी चेन उसे दे दी। आइए जानते हैं गोल्ड मैन की वो दरियादिली
कर्नाटक के स्कूल-कॉलेज से उठा हिजाब का मामला अब अन्य राज्यों में तूल पकड़ने लगा है। जहां मुस्लिम महिलाएं और लड़कियां अनोखे अंदाज में विरोध करने के लिए सड़क पर उतर रही हैं। वहीं महाराष्ट्र के मुंबई में न केवल हिजाब बल्कि पूरा बुर्का पहनकर फुटवॉल मैच खेला।