मुंबई. पहली तस्वीर सपनों के महानगर मुंबई की है। जिस शहर के लोग ऊंचे-ऊंचे ख्वाब देखकर जीते हैं, वहां के गरीब लॉक डाउन के दौरान रोटियों से ज्यादा कुछ नहीं सोच पा रहे। यह तस्वीर यही दिखाती है। कोरोना को हराने लॉक डाउन अनिवार्य है, लेकिन इसने गरीबों को दोहरी लड़ाई लड़ने पर विवश कर दिया है। पहली, उसे संक्रमण से लड़ना है..दूसरा भूख से। यह बच्चा शायद भूख से मचल उठा था। इस पर मां ने उसे चांटा मार दिया। ऐसे एक नहीं, देशभर में लाखों बच्चे हैं, जो मां-बाप से सिर्फ कुछ खिलाने की बात कहते सुने जा सकते हैं। कामकाज बंद हो जाने से मजदूरों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि सरकार और स्वयंसेवी संगठन लगातार इनके लिए रहने-खाने के प्रबंधों में लगी है, लेकिन दिक्कतें तब तक जारी रहेंगी, जब तक कि लॉक डाउन रहेगा। यह सब भली-भांति जानते हैं। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 302 पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्यादा 164 संक्रमित मुंबई से है। आइए देखें देशभर की ऐसी कुछ तस्वीरें..जो लॉक डाउन में गरीबों की हालत को दिखाती हैं...