मुंबई. ये 2 तस्वीरें...किसी भी महिला की ताकत को दिखाने के लिए काफी हैं। पहली तस्वीर में शहीद मेजर कौस्तुभ राणे की पत्नी कनिका 2018 में शहीद पति की पार्थिव देह से उतारा गया तिरंगा ग्रहण कर रही हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में कनिका राणे खुद आर्मी ड्रेस में 'वीर नारी' सम्मान सम्मान ले रही हैं। मेजर कौस्तुभ राणे 7 अगस्त 2018 में जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में शहीद हो गए थे। इस दौरान उनकी उम्र महज 29 साल थी। मुंबई के मीरा रोड पर रहने वाले मेजर की पत्नी कनिका के लिए यह बहुत बड़ा सदमा था। उनका एक बेटा है अगस्त्य। जब उसके पापा को अंतिम सलामी दी जा रही थी, तब उसकी उम्र बमुश्किल 2 साल थी। वो कभी अपनी मां से लिपट जाता..तो कभी एकटक पापा के पार्थिव शरीर को देखने लगता था। उसे नहीं मालूम था कि पापा के साथ ऐसा क्यों हो रहा है? वो मंजर इतना भावुक था कि हर कोई रो रहा था। कनिका पति की पार्थिव देह से उतारे गए तिरंगे को अपने हाथों में लेकर फूट-फूटकर रो पड़ी थीं। वे आंसू जब तिरंगे पर टपके..तभी उन्होंने फैसला कर लिया था कि वे भी आर्मी ज्वाइन करेंगी। अब कनिका आर्मी ज्वाइन कर चुकी हैं। वे अक्टूबर 2019 में 49 हफ्ते की ट्रेनिंग लेने चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी(ओटीए) में हैं। रियल 'वुमेन पॉवर' कनिका की ख्वाहिश है कि उन्हें कश्मीर में तैनात किया जाए..ताकि वे भी अपने पति के नक्शे-कदम पर हिंदुस्तान की महिलाओं की ताकत दुश्मनों को दिखा सकें। 8 मार्च को मनाए जाने वाले International Women's Day के मौके पर पढ़िए अदम्य साहसी महिला की पूरी कहानी...