महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के आपसी मतभेद के चलते बना सियासी संकट भले ही खत्म हो गया हो लेकिन दोनों पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधना कम नही कर रहीं।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक घंटे बाद ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पहली कैबिनेट बैठक की। इसमें एनसीपी नेता अजित पवार और आदित्य ठाकरे के अलावा उद्धव के साथ शपथ लेने वाले 6 मंत्री भी शामिल हुए।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रीमंडल के साथ पहली बैठक की। इस बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार के शुरुआती कदमों के बारे में बताया। उद्धव ने शिवाजी के किले का संवर्धन करने का निर्णय लिया है।
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद सोशल मीडिया पर शिवसेना की जमकर किरकिरी हो रही है। उद्धव ठाकरे पर बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा के विपरीत काम करने के आरोप लग रहे हैं।
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 19वीं मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इस दौरान मंच पर उनके भाई और मनसे चीफ राज ठाकरे भी मौजूद थे। राज ठाकरे जैसे ही मंच पर आए, लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। 2006 में शिवसेना से अलग होकर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का गठन किया था। इसके बाद से वह परिवार के संकट के समय या कुछ खास अवसर पर ही साथ नजर आए।
महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी नहीं आएंगी। उन्होंने एक पत्र लिखकर उद्धव ठाकरे को बधाई है, फिर कहा कि तबीयत खराब होने की वजह से वे नहीं आ पाएंगी। उन्होंने लिखा कि आज के कार्यक्रम में नहीं आ सकेंगी इसके लिए उन्हें खेद है।
शिवसेना को चलाने में उद्धव ठाकरे की कभी सीधी रुचि नहीं थी मगर साल 1994 तक धीरे-धीरे उद्धव ठाकरे की राजनीति में एंट्री हो चुकी थी उद्धव ठाकरे को मां मीनाताई की इच्छा पर राजनीति में आना पड़ा था
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 27 जुलाई 1960 में जन्में उद्धव 59 साल के हैं। उन्होंने बाल ठाकरे के निधन के बाद 2012 में शिवसेना को पूरी तरह से संभाला। उद्धव, बाल ठाकरे के सबसे छोटे बेटे हैं। इनसे बड़े दो भाई बिंदुमाधव ठाकरे और छोटे जयदेव ठाकरे हैं।
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 19वीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। उससे पहले कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ऐलान किया। इसमें किसानों का कर्ज तुरन्त माफ करने, गरीब बच्चियों को मुफ्त में शिक्षा पर फोकस है।
मुंबई. मुंबई का ऐतिहासिक 'शिवाजी पार्क' ठाकरे परिवार के किसी सदस्य के पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने का गवाह बना है। इस पल को यादगार बनाने शपथ ग्रहण के लिए एक भव्य सेट तैयार कराया गया। इसे डिजाइन किया बॉलीवुड के ख्यात प्रोडक्शन डिजाइनर (आर्ट डायरेक्टर) नितिन चंद्रकांत देसाई ने। मायानगरी में नितिन देसाई के हुनर का सिक्का चलता है। मुंबई के समीप करजत में उनका शानदार 'एनडी स्टूडियो' भी है, जहां कई बड़ी-बड़ीं फिल्मों के लिए सेट लगाए जाते हैं। लेकिन कोई मंजिल इतनी आसानी से नहीं मिलती। उसके लिए लंबा संघर्ष और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अपने हुनर को लगातार तराशना पड़ता है। नितिन देसाई के मायानगरी में छा जाने की कहानी asianetnews हिंदी से शेयर की उनके दोस्त और खुद भी बॉलीवुड के जाने-माने प्रोडक्शन डिजाइनर तारिक उमर खान ने।