उत्तर प्रदेश विधानसभा में विजन 2047 पर 24 घंटे से अधिक चली बहस का समापन हो गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत तभी विकसित होगा जब हर राज्य अपनी भूमिका निभाएगा और उत्तर प्रदेश में यह जिम्मेदारी सबसे आगे रहेगी। उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखे हमले होते हुए कहा कि 1947 से 2017 के बीच परिवारवादी सोच को बढ़ावा मिला, जबकि उनकी सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी। योगी ने विपक्ष के ‘पीडीए’ नारे को ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ बताते हुए उनकी सीमित सोच पर तंज कसा और कहा कि उनकी सरकार ने गांवों के शिल्पकारों और कारीगरों को टूलकिट देकर उनका जीवन बदला। इसके विपरीत विपक्ष ने इन्हें हतोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि अब यूपी के पर्व-त्योहारों पर स्थानीय हस्तशिल्प का वर्चस्व है, जबकि पहले विदेशी वस्तुओं का बोलबाला था।