सार

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने कोर्ट के समक्ष याचिका दायर कर अपने बाप से खुद की सुरक्षा की मांग की है। उसका कहना है कि उसके पिता उसका निकाह जबरन एक 50 साल के अधेड़ से करवाना चाहते हैं।

चंडीगढ़(Punjab). पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने कोर्ट के समक्ष याचिका दायर कर अपने बाप से खुद की सुरक्षा की मांग की है। उसका कहना है कि उसके पिता उसका निकाह जबरन एक 50 साल के अधेड़ से करवाना चाहते हैं। उसने इस निकाह से इनकार कर दिया है जिसके बाद से खुद के परिवार से उसे जान का खतरा बना हुआ है।

याची की दलील थी कि जिस व्यक्ति से उसका निकाह करवाने का प्रयास किया जा रहा है वह 50 वर्ष की उम्र का है। याची उससे निकाह नहीं करना चाहती। याची ने कहा कि उसकी जान को खतरा है और ऐसे में पंजाब सरकार को उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया जाए। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जिस पर पंजाब पुलिस की ओर से याची के पिता का बयान दर्ज किया गया।

पिता ने बेटी के आरोपों को बताया झूठ

पंजाब सरकार की ओर से बताया गया कि याची के पिता का बयान दर्ज किया गया था। याची के पिता ने कहा कि बेटी उसके साथ नहीं रहती है और वह अविवाहित है। उसके पिता ने कहा कि बेटी कहां रहती है वह नहीं जानता है और न ही वह उसका जबरन निकाह करवाना चाहते हैं। याची के पिता ने कहा कि वह बेटी के जीवन में कभी कोई दखल नहीं देंगे। वह जहां रहना चाहे रहे और जिसके साथ चाहे निकाह करे।

पिता के बयान के साथ पुलिस ने दकाहिल किया हलफनामा

पिता के बयान के साथ लुधियाना के एसीपी ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। इस हलफनामे के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता का पक्ष जानना चाहा तो याची ने कहा कि अब वह संतुष्ट है और याचिका वापस लेना चाहती है। इसके बाद हाईकोर्ट ने याचिका को वापस लेने की छूट देते हुए इसे खारिज कर दिया। हाईकोर्ट में आया अनोखा केस काफी चर्चा में बना हुआ है।