क्या है Hola Mohalla ? Holi के बाद Sikh ऐसे मनाते हैं यह त्योहार

Share this Video

देशभर मे होली का उत्सव जोश के साथ मनाया गया। इसी बीच 14 मार्च से 16 मार्च के तक पंजाब में होल्ला मोहल्ला का उत्सव चल रहा है। होली के साथ ही सिख समुदाय के लोग होला मोहल्ला मनाते हैं। इस पर्व का जुड़ाव न केवल उमंग और उत्सव से बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक से भी है। ये तस्वीरें पंजाब के अमृतसर से हैं जहां लोग गुरुद्वारों में सुबह की प्रार्थना के साथ कीर्तन और फिर भव्य प्रभात फेरी में शामिल हुए। बता दें कि इस त्यौहार में सिख समुदाय के लोग रंगों के साथ करतब और अन्य कलाओं के साथ उत्सव मनाते हैं। इन दिनों लोग तलवारबाजी, घुड़सवारी और अन्य मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करते हैं। इसके साथ ही सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम करते हैं। वहीं, गुरुद्वारों में सुबह की प्रार्थना के साथ कीर्तन और फिर भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया जाता है। सिखों की ओर से मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन किया जाता है। आनंदपुर साहिब में इस दौरान विशाल मेला भी लगता है।

Related Video