सार
चंडीगढ़. पंजाब के सरकारी अस्पतालों में 400 मेडिकल अफसरों की भर्ती की जानी है। अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। तो आज ही आवेदन कर दें, क्योंकि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर है। आपको फार्म भरने के लिए भी कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन के लिए यहां करें क्लिक
मेडिकल अफसर के पद पर नौकरी करने के लिए आप इस वेबसाइट www.bfuhs.ac.in पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है। इसी साइट से आपको फार्म भरने के बाद आगे की जानकारी मिलती रहेगी। जिसके आधार पर आप एग्जाम दे सकेंगे। जिसके बाद परीक्षा में पास उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की कमी
आपको बतादें कि पंजाब के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स की भयंकर कमी है। इसी के चलते प्रदेश् में 400 डॉक्टर्स की भर्ती की जा रही है। ताकि प्रदेश की जनता को बेहतर इलाज मिल सके।
इन विभागों में भी होगी भर्ती
इसी के साथ माइक्रोबायोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, रेडियो-डायग्नोसिस, जनरल मेडिसिन, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, जनरल सर्जरी, स्किन, बायोकैमिस्ट्री, एनाटॉमी आदि विभागों में भी 60 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए 3 सितंबर को वॉक-इन इंटरव्यू होगा। इसमें सुपर स्पेशलिटी के लिए डीएम व एमसीएच और अन्य स्पेशलिटी के लिए एमडी, एमएस भी आवेदन कर सकते हैं।
4 साल पहले हुई थी भर्ती
जानकारी के अनुसार इससे पहले पंजाब में 2020 में डॉक्टर्स की भर्ती हुई थी। चूंकि अब प्रदेश के अस्पतालों में करीब 2293 पद स्वीकृत हैं। जिसमें से करीब 1000 पद खाली है। इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जो डॉक्टर्स वहां तैनात हैं। वे भी काफी परेशान हैं। क्योंकि उन पर अत्यधिक मरीजों को देखने और उनका इलाज करने का लोड बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें : सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचे पंडितजी, बोले-साहब मेरा इलाज कर दो