दिल्ली-एनसीआर में अभी भी वायु प्रदूषण (Air Pollution) खतरनाक स्तर पर है। शुकवार सुबह यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi AQI) 332 रहा। यह बेहद खराब श्रेणी में आती है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) की सख्ती के बाद दिल्ली सरकार एक्शन में आई है। प्रदूषण फैलाने वाले व्हीकल्स के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। इस बीच, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 15 नवंबर 2021 तक धान की पराली जलाने का क्षेत्र 12.9 लाख हेक्टेयर था। ये पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर (PRSC) के अनुसार राज्य में कुल चावल क्षेत्र का करीब 43% है।