अमृतसर, पंजाब. लॉकडाउन ने लाखों लोगों की आजीविका प्रभावित की है। 13 साल के मनप्रीत के परिवार पर भी लॉकडाउन मुसीबत बनकर टूट पड़ा। मां पहले ही चल बसी थी। घर में दो बड़ी, किंतु नाबालिग बहनें हैं। पिता पहले प्राइवेट नौकरी करते थे। जैसे-तैसे घर चल रहा था, लेकिन सब खुश थे। तीनों बच्चे पढ़ रहे थे। लेकिन लॉकडाउन में पिता की नौकरी जाती रही। इसके बाद वे ठेले पर सब्जी बेचने लगे। एक दिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया। मनप्रीत के लिए यह एक बड़ा सदमा था। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और साइकिल पर पापड़ बेचने निकल पड़ा। बच्चे की कमाई से परिवार को खाना नसीब हो रहा था। बच्चे कहानी जब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तक पहुंची, तो उन्होंने मनप्रीत को वीडियो कॉल किया। उसका हौसला देखकर कैप्टन भावुक हो उठे। उन्होंने फौरन परिवार के लिए 5 लाख रुपए देने का ऐलान कर दिया। यह रकम फिक्स्ड डिपॉजिट में जाएगी। इससे मिलने वाले ब्याज से परिवार को थोड़ी-बहुत हेल्प मिलेगी। पढ़िए एक इमोशनल कहानी...