पटियाला, पंजाब. लॉक डाउन का उल्लंघन करने से रोकने पर पुलिस पर तलवारों से हमला करने वाले निहंगों से ASI की जान बचाने वाले मजदूर ने उस रोज की दिल दहलाने वाली कहानी सुनाई है। बता दें कि रविवार को पटियाला-सनौर रोड स्थित सब्जी मंडी में निहंगों ने रोके जाने पर पुलिस पर हमला कर दिया था। एक निहंग ने ASI हरजीत सिंह की कलाई तलवार से काटकर हाथ से अलग कर दी थी। उस वक्त वहां से गुजर रहे प्रवासी मजदूर शंकर ने बहादुरी का परिचय देकर हरजीत की जान बचाई थी। यही नहीं, शंकर ने हरजीत का कटा पंजा उठा लिया था, जिससे निहंगा उसे लेकर न भाग जाए। निहंगों ने शंकर पर भी हमला करने की कोशिश थी। हालांकि शंकर यहां-वहां भागता रहा, जिससे उसकी जान बच गई। शंकर सब्जी मंडी में काम करता है। वो रोज सुबह करीब 6 बजे सब्जी मंडी में सब्जी लेने आता है। रविवार को भी वो सब्जी लेने पहुंचा था। शंकर की सूझबूझ से न सिर्फ हरजीत की जान बच पाई, बल्कि कटा पंजा भी डॉक्टरों ने दुबारा जोड़ दिया। शंकर ने कटा पंजा उठाकर हरजीत को सौंप दिया था। (पहली तस्वीर में आरोपी निहंग और एएसआई की जान बचाने वाला मजदूर शंकर)