कोरोना: अम्मा के जज्बे ने सबको हैरत में डाल दिया

वीडियो डेस्क। ये मोगा के अकालसर रोड पर रहने वालीं गुरदेव कौर। इनका शरीर बूढ़ा हो चुका है और आंखें कमजोर, लेकिन जोश और जज्बा अभी भी जवान है। पंजाब में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में जब अम्मा किसी को बगैर मास्क पहने अपने घर के आगे से गुजरते देखतीं, तो वे उससे पूछतीं कि मास्क 

Share this Video

वीडियो डेस्क। ये मोगा के अकालसर रोड पर रहने वालीं गुरदेव कौर। इनका शरीर बूढ़ा हो चुका है और आंखें कमजोर, लेकिन जोश और जज्बा अभी भी जवान है। पंजाब में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में जब अम्मा किसी को बगैर मास्क पहने अपने घर के आगे से गुजरते देखतीं, तो वे उससे पूछतीं कि मास्क क्यों नहीं पहना? इनमें से ज्यादातर कहते कि उनके पास पैसा नहीं है कि वो मास्क खरीद सकें। यह बात अम्माजी को अंदर तक भेद गई। बस फिर क्या था, उन्होंने अपनी 100 साल पुरानी सिलाई मशीन उठाई और खुद मास्क सिलने बैठ गईं। यह मशीन उनके ससुरालवाले सिंगापुर से लाए थे।

Related Video