पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अब वादे पूरा करने की बारी है। यहां आप ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही थी। अब केंद्र ने सरकार से कहा है कि पहले वह राज्य में 85 हजार प्री पेड मीटर लगाए, वर्ना बिजली सुधार फंड रोक दिया जाएगा। इस योजना में केंद्र 15 प्रतिशत हिस्सेदारी देगा, जबकि बाकी पैसा राज्य को खर्च करना है।