सार

आदमपुर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के भांजे सनी की हत्या से इलाका दहला। मामूली विवाद के बाद हुई इस घटना में 7-8 लोगों ने सनी पर हमला कर जान ले ली।

जालंधर | पंजाब के आदमपुर हलके से कांग्रेसी विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के भांजे सनी की निर्मम हत्या ने इलाके में सनसनी मचा दी है। ये वारदात व्यास गांव में हुई, जहां मामूली विवाद के बाद 7-8 लोगों ने सनी पर हमला कर उसकी जान ले ली।

विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने इस मामले पर एक ऑडियो जारी कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सनी का कुछ युवकों से मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उस पर और उसके दोस्तों पर हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक, सनी की हत्या सरेआम की गई, और हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए।

घायल साथियों का इलाज जारी, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

सनी के साथ जा रहे उसके दो दोस्त भी हमले में घायल हो गए हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। विधायक ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। चूंकि यह मामला विधायक के भांजे से जुड़ा हुआ है, इसलिए यह केस हाई प्रोफाइल हो गया है।

क्या था विवाद?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक ने अपनी ऑडियो में बताया कि सनी का गांव के कुछ लड़कों के साथ कहासुनी हो गई थी। जब सनी अपने दो दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था, तब उन लड़कों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ते हुए मारपीट में बदल गया और हमलावरों ने सनी को बुरी तरह से पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को फोन कर बुलाया गया, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़े : 

22 साल बाद वतन वापसी: हामिदा की कहानी, पाकिस्तान से भारत का सफर

आधी रात को धमाके से दहला पूरा थाना, दशहत में दिखें लोग, इस गैंगस्टर पर शक